Top News
Next Story
NewsPoint

DM ने सभी चिकित्सालयों में मेडिकल बायो वेस्ट का बेहतर प्रबंधन कराए जाने के दिये निर्देश

Send Push

अमरोहा। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति और जिला बृक्षरोपन समति की संयुक्त वैठक का आयेजन किया गया । जिलाधिकारी ने इस अवसर पर जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबन्धन, नगर पालिका ,नगर पंचायतों ग्राम पंचायतों में ई वेस्ट प्रबन्धन , गंगा किनारे के ग्रामों में जैविक खेती ,सहित अन्य महत्वपूर्ण विन्दुओं पर जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

वैठक में पहुंचे डिप्टी बउव से जिला चिकित्सालय सहित जनपद के चिकित्सालयों में से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन के लिये क्या व्यवस्था है अभी तक क्या कार्यवाही की गई है कौन से संस्था काम कर रही है सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी लेने कोई भी संतोषजनक जवाब ना दे पाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी न सभी चिकित्सालयों में मेडिकल बायो वेस्ट का बेहतर प्रबंधन कराए जाने के निर्देश दिया ।  

इसी प्रकार ग्राम पंचायतों में ठोंस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए क्या व्यवस्था की गई है क्या प्रगति है संबंधी जानकारी बैठक में पहुंचे अपर जिला पंचायत राज्य अधिकारी से लेने पर व ठोंस अपशिष्ट प्रबंधन क्या होता है की जानकारी लेने पर कोई जानकारी ना दे पाने पर नाराजगी व्यक्त की कहा कि जब जानकारी नहीं है तो क्यों वैठक में आकर समय खराब करते हैं। जिला अधिकारी ने सभी बैठक में उपस्थित अधिकारियों को बिना स्पस्ट जानकारी के वैठक में प्रतिभाग न करने की हिदायद दी ।

अपर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताए जाने की गंगा के किनारे के 49 ग्रामों में  अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था की गई है जिसका जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को भेज कर सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायतों और शहरी क्षेत्र में ठोस और तरल वेस्ट के प्रबंधन के लिए बेहतर इंतजाम होने चाहिए सभी नगर पालिकाएं एस टी पी प्लान बना लें जमीन चिन्हित करें सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए कार्य योजना तैयार करें अगली वैठक में कार्यवाही के साथ बैठक में प्रस्तुत हों ।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा किनारे के जितने भी ग्राम है जैविक खेती के लिए किसानों को जागरूक किया जाय।  जिलाधिकारी ने निर्देश करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करेंगे किसी ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र का नाला नाली व गंदा पानी गंगा में ना छोड़ा जाए कहीं पर भी छोड़ा जा रहा है तो इसके लिए आवश्यक कार्यवाही कर लें । जिलाधिकारी ने इस अवसर पर वृक्षारोपण के अनुरक्षण जियो टैगिंग विभागवार आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण की भी जानकारी ली। बैठक के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र  जिला वन अधिकारी  सत्य प्रकाश परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप उप जिलाधिकारी अमरोहा धनोरा हसनपुर नौगावा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now